जयंती पर याद किए गए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, उनके बताए मार्ग पर चलने का किया आह्वान
रुड़की । पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर वक्ताओं ने उनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। लोक निर्माण विभाग के अतिथि गृह में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष मयंक गुप्ता ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने आधुनिक भारत का निर्माण किया। आज उनकी बदौलत ही भाजपा विश्व में नंबर वन की पार्टी बन सकी है। उनकी कार्यशैली से विपक्षी दल भी प्रभावित थे। इस मौके पर विनोद प्रजापति, राकेश गिरी, मंडल अध्यक्ष अभिषेक चंद्रा, अन्नु कक्कड़, प्रवीण सिधु आदि मौजूद रहे। वहीं मंगलौर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर यज्ञ का आयोजन किया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष अंकित कपूर, सुधीर त्यागी, गुरुदत्त त्यागी, मनोज नायक आदि मौजूद रहे।