क्रय केंद्रों पर गेहूं की खरीद तेजी से की जाएं, उप निबंधक सहकारी समितियां उत्तराखंड मान सिंह सैनी ने दिए निर्देश

हरिद्वार । उपनिबंधक सहकारी समितियां उत्तराखंड गढ़वाल मंडल पौड़ी की अध्यक्षता में जिला सहायक निबंधक कार्यालय हरिद्वार में उचित दूरी को ध्यान रखते हुए सहकारिता विभाग के अधिकारियों के साथ गेंहू खरीद के सम्बंध में बैठक की गयी। जिसमे गढ़वाल मण्डल के उपनिबंधक मान सिंह सैनी ने बताया कि सहकारिता विभाग द्वारा जनपद के संचालित कुल 25 गेहूं क्रय केंद्रों में 11285.35 कुंतल की खरीद की गई है। सहायक विकास अधिकारियों द्वारा बताया गया कि गेहूं क्रय केंद्रों पर बारदाना समय पर उपलब्ध होने में कठिनाई हो रही है। जिससे केंद्रों पर गेहूं खरीद में समस्या आ रही है। इस संबंध में उपनिबंधक सहकारीता द्वारा जिला प्रबंधक यूसीएफ हरिद्वार को बारदाना समय पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बैठक में समितियो में किसानों के लिए उर्वरक की उपलब्धता को लेकर भी चर्चा की गई तथा सभी सहायक विकास अधिकारियों द्वारा बताया गया कि समितियों में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध है। गढ़वाल मंडल सहकारिता विभाग द्वारा संचालित सहकारी समितियों के माध्यम से कोरोना महामारी के दौरान मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु एकत्र की गई धनराशि 18 लाख 92 हजार रुपए की धनराशि को उपनिबंधक सहकारीता मान सिंह सैनी अौर बी एम मिश्र निबंधक सहकारी समितियां उत्तराखंड द्वारा सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत के माध्यम से मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया जाएगा। उपनिबंधक ने बताया कि गढ़वाल मंडल से विभिन्न महिला समूहों द्वारा 10 हजार मास्क वितरित किए जाएंगे। बैठक में नोडल अधिकारी गेहूं खरीद गिरीश चंद्र, एडीओ गुलाब चंद्र वर्मा, अमित सैनी, महेंद्र रावत, कल्याणी देवी, कुलबीर, गौरव द्विवेदी, करण, मुकर्रम, विपिन अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share