बिल्केश्वर कालोनी में जंगली हाथी ने तोड़ी दीवार, कार और स्कुटी को किया क्षतिग्रस्त, देर रात कालोनी में घंटों तक आसपास घूमता रहा हाथी, वन विभाग को दी गई सूचना
हरिद्वार । बिल्केश्वर कालोनी में जंगली हाथी ने बीइंग भगीरथ के संयोजक शिखर पालीवाल के घर की दीवार, कार, स्कुटी को तोड़ डाला। हाथी ने देर रात कालोनी में घंटों तक इधर उधर घरों के आसपास घूमता रहा। कालोनीवासियों में जंगली हाथी के आ जाने की सूचना वन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को भी दी। जंगली हाथी सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुआ है। स्थानीय निवासी शिखर पालीवाल ने बताया कि हाथी रात्रि डेढ़ बजे बिल्केश्वर कालोनी में जंगली हाथी आ गया। हाथी ने घर की दीवार, स्कुटी व कार को क्षतिग्रस्त कर दिया। हाथी सड़कों पर खड़े वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर गया। शिखर पालीवाल ने बताया कि हाथी कई घंटे तक कालोनी में चहलकदमी करता रहा। लोग अपने घरों में दुबके रहे। आम, अमरूद व अन्य पेड़ों की टहनियों को भी हाथी ने तोड़ दिया। शिखर पालीवाल ने मांग की कि बिल्केश्वर कालोनी में जंगली हाथी के प्रवेश को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाने चाहिए। गनीतम रही कि हाथी रात्रि में आया। यदि दिन होता तो कोई भी अप्रिय घटना घटित हो सकती थी। वन विभाग के अधिकारियों से मांग की गयी कि रात्रि में विभाग के कर्मचारियों की तैनाती कालोनी के आसपास की जाए। रात्रि गश्त बढ़ाया जाए। जिससे लोगों को सुरक्षा मिल सके। कई घंटे बिल्केश्वर कालोनी के लोग जंगली थी के उत्पात से दहशत में रहे। जबकि बिल्केश्वर कालोनी के निकट ही वन विभाग का दफ्तर भी है। कालोनी जंगल से सटी हुई है। जंगली जानवरों का प्रवेश कालोनी में होता रहता है। इससे पूर्व गंुलदार भी कई बार कालोनी में प्रवेश कर जाता है।