पथरी के शाहपुर गांव में गृह कलेश के चलते महिला ने गटका जहरीला पदार्थ, उपचार के दौरान हुई मौत
हरिद्वार । पथरी क्षेत्र के गांव शाहपुर निवासी एक महिला ने गृह कलेश के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया। महिला के पति ने महिला को निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। पुलिस के अनुसार रविवार देरशाम गांव शाहपुर निवासी महिला सुनीता (32) पत्नी आजाद ने गृह कलेश के चलते जहरीला पदार्थ गटक लिया। बताया जा रहा कि महिला जहरीला पदार्थ खाने के बाद गांव के नजदीक खेत में चली गई। देररात तक जब महिला घर वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। काफी तलाश के बाद महिला एक खेत मे बेहोशी की हालत में मिली। परिजनों ने महिला को आनन-फानन में ज्वालापुर स्थित निजी अस्पताल में उपचार के लिये भर्ती कराया। सोमवार को उपचार के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा कि महिला का पति अपनी ससुराल में ही रहता था। अस्पताल की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। फेरुपुर चौकी प्रभारी उमेश कुमार ने बताया महिला की अस्पताल में मौत हुई है। महिला का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। अभी हमारे पास कोई तहरीर नही आई है।