हरिद्वार समाजवादी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने सपा संस्थापक स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि मनाई

हरिद्वार । जनपद हरिद्वार एवं महानगर हरिद्वार कार्यालय में समाजवादी पार्टी के संस्थापक धरतीपुत्र पूर्व रक्षा मंत्री भारत सरकार पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्रद्धा नेताजी स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की तीसरी पुण्यतिथि में जरूरतमंद व्यक्तियों को कंबल वितरित किए।

लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव ने कहा कि स्व मुलायम सिंह यादव की प्रेरणा हमें आज प्रेरित करती है। उन्होंने अपने जीवन को समाज के वंचित वर्गों के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया था। उनकी नीतियों और कार्यक्रमों ने समाज में एक नए युग की शुरुआत की। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉक्टर राजेंद्र पाराशर ने कहा कि मुलायम सिंह यादव ने अपना पूरा जीवन गरीबों, किसानों और समाज के कमजोर वर्गों के अधिकारों के लिए संघर्ष करते हुए बिताया।

उन्होंने किसानों और कमजोर वर्ग के विकास के लिए जीवनभर लड़ाई लड़ी, जिसके कारण उन्हें ‘धरती पुत्र’ के नाम से भी जाना जाता है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष साजिद अंसारी, महंत शुभम गिरी, वरिष्ठ नेता मशहूर अहमद कुरैशी, महानगर अध्यक्ष लव कुमार दत्ता, कपिल जौनसारी, श्रवण शंखधार, आस्तिक यादव, सचिन मिश्रा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *