सदाशिव महादेव सदैव भक्तों का कल्याण करते हैं: बेबी रानी मौर्य, राज्यपाल ने श्री दक्षिण काली मंदिर पहुंचकर भगवान शिव की पूजा अर्चना की
हरिद्वार । उत्तराखंड की राज्यपाल बेबीरानी मौर्य ने सोमवार को श्री दक्षिण काली मंदिर पहुंचकर भगवान शिव की पूजा अर्चना व रूद्राभिषेक कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की। इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि सदाशिव महादेव सदैव भक्तों का कल्याण करते हैं। इस समय पूरी दुनिया कोरोना वायरस जैसी महामारी से जूझ रही है। भगवान शिव की कृपा से जल्द ही कोरोना वायरस समाप्त होगा और उत्तराखण्ड सहित पूरा देश प्रगति के मार्ग पर अग्रसर होगा। इस दौरान महामंडलेश्वर कैलाशानंद, जिलाधिकारी सी.रविशंकर, एसएसपी सेंथिल अबुदई, एसडीएम कुश्म चौहान, सीओ पूर्णिमा गर्ग, आचार्य पवनदत्त मिश्र आदि शामिल रहे।