‘हां शादी हो गई’ सलमान खान ने वीडियो में खुद कही ये बात, फैंस कर रहे कमेंट्स

मुंबई । सलमान खान ने एक वीडियो पोस्ट किया है। वो उसमें कहते दिख रहे हैं कि ‘हां शादी हो गई’। इस वीडियो के सामने आने के बाद फैंस उसपर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। चूंकि, सलमान की शादी के बारे में जानने के लिए उनके चाहने वाले जानने के लिए बेचैन रहते हैं। शायद वीडियो देखने के बाद उनको कुछ ना कुछ समझ आ जाए। सलमान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से 5 सेकेंड का वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो में सलमान खान डबल रोल में हैं। एक पूछता है कि शादी हो गई तो उस पर सलमान कहते हैं कि ‘हां शादी हो गई’। ये जवाब सुनकर भाई के होश उड़ जाते हैं। दरअसल, यह एक विज्ञापन है। इस जवाब के पीछे क्या छिपा हुआ है। इसको लेकर परसों तक खुलासा हो जाएगा। क्योंकि सलमान ने कैप्शन में लिखा है- Hui ya na hui…jaanne ke liye parson dekho!!! (हुई या ना हुई… जानने के लिए परसों देखो!!!)

https://www.instagram.com/tv/CatpW1XAuez/?utm_medium=copy_link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share