शहीद उमराव सिंह स्मारक समिति मानकपुर के तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित, गांववासियों ने किया योग, चीन के सामान का बहिष्कार करने की ली शपथ

भगवानपुर । आज 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर ग्राम मानकपुर आदमपुर में शहीद उमराव सिंह स्मारक समिति के तत्वाधान में योग शिविर लगाया गया। जिसमें योगाचर्या विकास के द्वारा प्रतिभागियों को सभी आसन एवम योग कराये गए संचालन आचार्य रोहताश आर्य ने किया जिन्होंने योग को अपने दैनिक जीवन मे शामिल करने के लिए कहा गया सभी ने एक स्वर में चीन का सामान न लेने की शपथ भी ली योग शिविर में मास्टर मैनपाल, जगपाल आर्य, डॉ रामपाल, एडवोकेट अनुभव, राहुल कुमार, कुलवीर चेयरमैन, मोहित कुमार , राजू आर्य, पदम सिंह चौहान ,मकर सिंह, संदीप ठेकेदार, रजनीश परमार, अशोक सैनी, सुशील चेयरमैन, प्रवेश ,सचिन कुमार, विपुल कुमार, पंकज उमराव, आतिश कुमार, विसाल , रवि, गौरव आदि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share