पथरी में हर्ष फायरिंग करने वाला युवक गिरफ्तार, आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज
पथरी । पथरी क्षेत्र के गांव रायपुर दरेड़ा में एक युवक को हर्ष फायरिंग करना भारी पड़ गया। पुलिस ने आरोपी को जिंदा कारतूस व तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार गांव रायपुर दरेड़ा में 25 जून को एक शादी समारोह में डीजे पर डांस करने के दौरान एक युवक ने अवैध हथियार लहराते हुए फायरिंग के साथ वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान लेते हुए जांच की तो पता चला कि युवक का नाम जातिराम 23 वर्ष पुत्र मांगेराम निवासी पिथपुर कोतवाली लक्सर है और एक शादी समारोह में शामिल होने पथरी के गांव आया था। जहां उसने डीजे की धुन पर फायरिंग की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही आरोपी को अवैध तमंचे व एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा जाएगा। एसएचओ पथरी रमेश तनवार ने बताया शादी समारोह में हर्ष फायरिंग कर रील बनाने वाले युवक को गिरफ्तार किया गया है।