युवा देश का भविष्य है, युवाओं को आगे बढ़कर देश की प्रगति में अपना योगदान देना चाहिए: शत्रुजीत, पैराडाइज़ अकेडमी हाई स्कूल में पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन
भगवानपुर । नेहरू युवा केन्द्र हरिद्वार की ओर से ब्लॉक भगवानपुर के पैराडाइज़ अकेडमी हाई स्कूल बुधवाशहिद में पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया है। इस कार्यक्रम में मुख्य अथिति रहे शत्रुजीत के युवाओं को फिट इंडिया के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई। नेहरू युवा केंद से जिला युवा समन्वय अधिकारी हिमांशु सिंह राठौड़ ने युवाओ को कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि युवा देश का भविष्य है युवाओ को आगे बढ़कर देश की प्रगति में अपना योगदान देना चाहिये। नव प्रभात विकास समिति से डॉ जसवंत सिंह चौहान जी ने युवाओ को जल संरक्ष्ण के विषय मे जरूरी जानकारी उपलब्ध कराई इस दौरान फिट इंडिया ,जल सरक्षण यातायात प्रबन्दन के विषयों पर एक प्रतियोगिता का आयोजन की गया। जिसमें विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस दौरान युथ क्लब से रोहित पाल, साक्षी सैनी, सुभाष चंद राठौड़ बीना सैनी, कुसुम,असवानी, आईआईटी रुड़की से अमन मौजूद रहे।