धनोरी पुलिस ने 8 किलो गांजे के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार, आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज
धनोरी । धनौरी पुलिस ने तिरछे पुल के पास नई नहर पटरी से एक युवक को करीब 8 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।कलियर थानाध्यक्ष प्रकाश पोखरियाल के नेतृत्व में पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक स्कूटी सवार को पुलिस ने रोका तो तलाशी के दौरान उसके पास से करीब आठ किलो गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम रोहित उर्फ सुल्तान निवासी ललतारा पुल, हिमालय डिपो के पास हरिद्वार बताया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी को पकड़ने वाली टीम में थानाध्यक्ष प्रकाश पोखरियाल, चौकी प्रभारी यशवंत सिंह खत्री, एचसीपी एहसान अली, कांस्टेबल श्रीकांत, सुबोध कुमार, विपेंद्र रावत, पप्पू कश्यप, राजेश शर्मा शामिल रहे।