डे आॅफिसर विकेश कुमार यादव ने कार्यालयों में पुराने बर्तन एंव कुलरो का निरीक्षण किया, सम्बंधित कर्मचारियों को तत्काल सफाई करने के दिए निर्देश

हरिद्वार । जिलाधिकारी सी रविशंकर के निर्देशों का पालन करते हुए डेगू के विरूद्ध अभियान के तहत आज डे आॅफिसर विकेश कुमार यादव के द्वारा जनपद के समस्त कृषि बीज विक्रेताओं, कृषि रक्षा रसायन विक्रेताओं समस्त उर्वरक विक्रेताओ, समस्त आढतियों, फल एवं सव्जी विक्रेताओं राजकीय कृषि बीज भण्डार प्रभारियों, मण्डी समिति सचिव, कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी हरिद्वार एव रूडकी सहित विकास खंड प्रभारियो तथा समस्त न्याय पंचायत प्रभारियो के कार्यालयों, में समस्त नगर निगम नगर पालिका नगर पंचायत के नगर आयुक्त और अधिशासी अधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत के सहयोग से सक्रिय रूप से अभियान चलाया और कई स्थानों पर लार्वा नष्ट किया। कार्यालयों मे पुराने बर्तन एंव कुलरो का निरीक्षण किया गया ग्राम विकास एंव बाल विकास विभाग में जो कुलर काफी समय से उपयोग नही हो रहे थे। उनमे पानी भरा था जिसमे लार्वा पनप रहा था। सम्बंधित कर्मचारियो को तत्काल सफाई करने के निर्देश दिए गये। सब्जी मण्डी ज्वालापुर नगर निगम हरिद्वार के टीम प्रभारी श्रीकान्त सेनेट्री इन्सपेक्टर,मण्डी सचिव एंव अन्य स्टाफ के सहयोग से मण्डी परिसर ज्वालापुर मे लगभग 200 व्यापारिक प्रतिष्ठानो का निरीक्षण किया गया। कुछ प्रतिष्ठानो के पीछे पुराने टायर व प्लास्टिक की बोतले पडी थी जिनमे पानी भरा होने पर डेंगू का लार्वा पनप रहा था। सम्बंधित प्रतिष्ठान के मालिको से तत्काल पुराने टायरो व प्लास्टिक की बोतलो को खाली कर सफाई करने के निर्देश दिये गये। नगर निगम की टीम द्वारा तत्काल उक्त स्थानो पर छिडकाव किया गया। बहादराबाद सडक किनारे स्थित टायरो की मरमम्त करने वाले दुकानदारो की दुकानो का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के समय दुकानदारो की दुकानो पर पुराने टायरो मे पानी जमा था। जिसे तत्काल खाली कराया गया। कृषि प्रसार भवन एंव विकासखण्ड बहादराबाद के परिसर मे भी इसी प्रकार साफ सफाई करने के निर्देश दिये गये। ग्राम पुरनपुर मे श्रीमती रविन्द्र कौर राठौर प्रतिनिधि श्री सुरेश राठौर माननीय विधायक के सहयोग से गोष्ठी का आयेाजन किया गया जिसमे डाॅ गुरूनाम सिंह द्वारा डेंगू का लार्वा कहॅा कहॅा पनपता है इसकी विस्तृत जानकारी गोष्ठी मे उपस्थित महिलाओ ंएव कृषको को दी गयी। सब्जी मण्डी भगवानपुर का निरीक्षण किया गया और लगभग 50 प्रतिष्ठानो के स्वामियो को डेंगू के बचाव की जानकारी दी गयी। मण्डी परिसर रूडकी एंव आसपास के लगभग 150 व्यापारिक प्रतिष्ठानो का निरीक्षण कर प्रतिष्ठान के स्वामियो को डेंगू से बचाव के उपाय बताये गये। जनपद मे स्थित 46 न्याय पंचायतो के कृषि निवेश केन्द्र एंव 06 विकासखण्डो के कार्यालयो पर कृषि विभाग के कर्मचारियो के सहयोग से डेंगू नियंत्रण कार्यक्रम चलाया गया। इसी प्रकार निजी बीज एंव उर्वरक विक्रेताओ के यंहा पर डेंगू नियंत्रण का कार्यक्रम चलाया गया।  नगर निगम हरिद्वार के सहयोग से निगम क्षेत्रान्तर्गत कृषि उत्पादन मण्डी समिति में विशेष अभियान चलाकर सब्जी एवं फल विके्रताओं को जागरूक किया गया। कई स्थानों पर पाये गये लार्वा को मौके पर ही नष्ट किया। मंडी सचिव योगेंद्र कुमार, सफाई निरीक्षक श्रीकांत, सुनीत सहित पर्यावरण मित्र मौजूद रहे। नगर निगम रूड़की के सहयोग से नवीन सब्जी मण्डी, राजनगर वेजीटेबल, वेजीटेबल मार्किट शिवपुरम रोड, गणेशपुर, अनाज मण्डी रामपुर, फ्रुट मार्किट सिविल लाइन, फल और सब्जी मार्किट रेलवे रोड रामनगर, सब्जी और फल मार्किट मालवीय नगर चैक, नवीन मण्डी,एपीएस इंटरप्राइेजज, रूड़की इंजीनियरिंग कम्पनी, सरीन स्टील कम्पनी, राघव इंडस्ट्रीज, विभा स्टील, निर्माण भवन मोहनपुरा, सहित रूड़की मे कुल पच्चीस स्थानों पर अभियान चलाया गया। डेंगू का लार्वा पनपने की सम्भावित जगहों पर कीटनाशक छिड़काव कराया गया। सभी ने मिशन के रूप् में जिलाधिकारी के आदेशों का पालन किया, जिससे जनपद को डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों से मुक्त किया जा सके। उनके साथ जिला मलेरिया अधिकारी श्री गुरनाम सिंह भी रहे। कार्यक्रम का संयोजन डिप्टी कलेक्टर/ नगर आयुक्त श्री शैलेंद्र सिंह नेगी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share