सिडकुल की दो कम्पनियों पर एफआईआर दर्ज, सही समय पर कोरोना संक्रमित कर्मचारियों की सूची न दिये जाने पर जिलाधिकारी के निर्देश पर हुई एफआईआर
हरिद्वार । जिलाधिकारी सी रविशंकर के निर्देश पर सिडकुल स्थित दो कम्पनियों के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज। सिडकुल की मैसर्स अरविंद कैमी सिंथेटिक प्रा.लिमिटेड तथा मैसर्स मसकट हैल्थ सीरीस प्रा.लिमिटेड द्वारा सही समय पर कोरोना संक्रमित कर्मचारियों की सूची न दिये जाने तथा मसकट हैल्थ सीरीस द्वारा एक कोरोना पॉजीटिव कर्मचारी की एम्स में इलाज के दौरान मृत्यु हो जाने की सूचना तत्समय न दिये जाने व अन्य कर्मचारियों की सूचना निर्धारित समय पर न दिये जाने पर एफ आई आर दर्ज कराई गयी है।
अन्य कम्पनियों के द्वारा भी कोरोना एस ओ पी का उल्लंघन पाये जाने तथा जो कम्पनियाँ 10%जाँच की अनिवार्यता का पालन नहीं कर रही सभी पर पर सख्त कार्रवाई की जायेगी।