हरिद्वार जनपद में लगातार बढ़ता जा रहा है कोरोना का ग्राफ, आज आए 136 नए मरीज, जनपद में संक्रमितों की संख्या पहुंची 5165
हरिद्वार । हरिद्वार में शुक्रवार को भी 136 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। नए मरीजों की बढ़ती संख्या से अधिकारियों में भी हड़कंप मचा है। हरिद्वार में अब तक 5165 कोरोना पाजिटिव मरीज मिल चुके हैं। जिस तरह से हरिद्वार में नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं उसके चलते यहां सबसे अधिक मरीजों की संख्या पहुंच सकती है। शुक्रवार को 44 मरीजों को ठीक होने पर डिस्चार्ज किया गया। जिले में अभी 421 कोरोना एक्टिव मरीज हैं।