रुड़की में पुलिस ने केसरी चाय पत्ती की पैकिंग फैक्ट्री पकड़ी, करीब 3 कुंतल चाय पत्ती और तीन पैकिंग मशीनें बरामद, फैक्ट्री संचालक को गिरफ्तार कर किया मुकदमा दर्ज
रुड़की । पुलिस ने पुरानी तहसील क्षेत्र में चल रही चाय पत्ती की पैकिंग की अवैध फैक्ट्री पकड़ी है। फैक्ट्री से करीब 3 कुंतल चाय पत्ती और तीन पैकिंग मशीनें बरामद की गई है। पुलिस ने फैक्ट्री संचालक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कॉपीराइट ऐक्ट और धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर राजेश साह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि पुरानी तहसील क्षेत्र में चाय की एक कंपनी के नाम पर पत्ती की पैकिंग कर बाजार में बेचा जा रहा है। पुलिस ने छापेमारी कर करीब 3 कुंतल चाय पत्ती और तीन पैकिंग मशीनें बरामद कर ली। इसके साथ ही मौके से फैक्ट्री संचालक को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने बरामद माल को कोतवाली में लाकर सील कर दिया। बताया कि केसरी चाय पत्ती की कॉपीराइट करने और धोखाधड़ी के आरोप में पीयूष गर्ग निवासी पुरानी तहसील को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने चाय पत्ती के सैंपल जांच को भेजने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग को इसकी जानकारी दी। इसके बाद सारा सामान कब्जे में लेकर कोतवाली ले आई। चाय पत्ती के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। ताकि पता किया जा सके कि चाय पत्ती असली है या नकली।