भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव का स्वागत किया, दी बधाई, विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा
भगवानपुर । भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव का देहरादून पहुंचकर स्वागत किया है। इस दौरान विधायक ममता राकेश ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। क्षेत्र के विकास को लेकर भी कई तरह की चर्चा हुई। बता दें कि उत्तराखंड कैडर के 1987 बैच के आईएएस अधिकारी ओम प्रकाश राज्य के नए मुख्य सचिव बनाए गए है। वह मुख्य सचिव पद से सेवानिवृत्त हो रहे उत्पल कुमार सिंह के स्थान पर शुक्रवार शाम पांच बजे विधिवत कार्यभार ग्रहण करेंगे। अपर मुख्य सचिव (कार्मिक एवं सतर्कता) राधा रतूड़ी ने बृहस्पतिवार को उनकी नियुक्ति के आदेश जारी किया।