उत्तराखंड के इस जिले में 13 स्पा सेंटर होंगे बंद, डीएम को भेजी रिपोर्ट, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने स्पा सेंटरों में चलाया चेकिंग अभियान

हल्द्वानी । महिलाओं की सुरक्षा के मद्देनजर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने हल्द्वानी के स्पा सेंटरों में चेकिंग अभियान चलाया। अनियमितता मिलने पर 83 पुलिस एक्ट में चालान किए गए। टीम ने 13 स्पा सेंटरों को बंद कराने के लिए डीएम को रिपोर्ट भेजी है। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल प्रभारी उपनिरीक्षक दीपा भट्ट के नेतृत्व में टीम ने हल्द्वानी क्षेत्र के स्पा सेंटरों में दबिश दी। चेकिंग के दौरान अरमान के रेलवे तिराहा काठगोदाम के टूरिस्ट होम गेस्ट हाउस, हिमांशु निवासी अलंकार होटल केमू स्टेशन हल्द्वानी में चेकिंग की गई। टीम को कर्मचारी पहचानपत्र और सत्यापन संबंधी कागजात नहीं दिखा पाए। इस दौरान ग्राहक रजिस्टर में भी अधूरी जानकारी मिली। अनियमितता मिलने पर दोनों होटल और गेस्टहाउस का पांच-पांच हजार रुपये का चालान किया गया। पुलिस टीम ने पांच स्पा और 13 होटलों की जांच पड़ताल की। बताया गया नैनीताल जिले में संचालित 13 स्पा सेंटरों का संचालन बंद कराने के लिए डीएम को रिपोर्ट भेज दी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा का कहना है कि जिले में किसी भी तरह की अनैतिक गतिविधियों का संचालन नहीं होने दिया जाएगा। कहा कि शहर भर में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जाएगा।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *