योगग्राम में 20 झोपड़ियां जलकर राख, सिडकुल दमकल विभाग टीम ने आग पर पाया काबू, इलाज कराने आने वाले और मेहमानों के लिए विशेष तौर पर तैयार की गई थी झोपड़ियां
सिडकुल । सिडकुल थाना क्षेत्र औरंगाबाद स्थित योगग्राम में बीस से अधिक झोपड़ियां जलकर राख हो गईं। सूचना पर पहुंची सिडकुल दमकल विभाग की टीम ने आग को बढ़ने से रोका। झोपड़ी में रखा फर्नीचर और बिजली उपकरण जल गए। योग ग्राम में झोपडियां बहुत सुंदर बनी हुई थीं। इन्हें बाहरी राज्यों से योगग्राम में इलाज कराने आने वाले और मेहमानों के लिए विशेष तौर पर तैयार किया गया था। कुछ दिन पहले ही इन झोपड़ियों को खाली कराया गया था। रविवार दोपहर औरंगाबाद नदी किनारे खड़े झुंड में आग लगी हुई थी। तेज हवा चलने से आग योगग्राम की ओर बढ़ी और झोपड़ियों तक पहुंच गई। यहां एक के बाद एक बीस झोपड़ियां जल गईं। अग्निशमन दल ने डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। थाना प्रभारी प्रशांत बहुगुणा ने बताया कि आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है। झोपड़ियों में फर्नीचर आदि सामान रखा था। कोई जनहानि नहीं हुई है।