जनता कर्फ्यू 31 मार्च तक जनपद के 17 पेट्रोल पंप खुलेंगे, हरिद्वार में जगत इंडियन ऑयल, जगत पेट्रोलियम और रुड़की में कुमार सर्विस स्टेशन एवं फूल चंद एंड संस फिलिंग स्टेशन खुला रहेगा, जिलाधिकारी ने दिए निर्देश
हरिद्वार । आज से शुरू हुआ जनता कर्फ़्यू अब 31 मार्च तक के लिए बढ़ा दिया गया है। इस दौरान जिले में खुलने वाली पेट्रोल पम्पों की संख्या चार से बढ़ाकर 17 कर दी है। इस दौरान हरिद्वार में 5, रुड़की में 2, लक्सर में 3, भगवानपुर में 2, खानपुर में 1, लंढौरा में 1, मंगलौर में 2 और झबरेड़ा में 1 पेट्रोल पंप खुला रहेगा। कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जनता कर्फ्यू को 22 मार्च से बढ़ाकर 31 मार्च तक कर दिया गया है। इस दौरान जिले में सभी पेट्रोल पंप बन्द रहेंगे केवल 17 पेट्रोल पंप ऐसे हैं जो कि आकस्मिक स्थिति के लिए खुले रहेंगे। जिलाधिकारी रविशंकर के आदेश अनुसार हरिद्वार में 5 पेट्रोल पंप जिसमें जगत इंडियन ऑयल, जगत पेट्रोलियम, केएन फिलिंग स्टेशन, 40 वीं वाहिनी पीएसी एवं किसान फिलिंग स्टेशन खुला रहेगा। रुड़की में कुमार सर्विस स्टेशन एवं फूल चंद एंड संस फिलिंग स्टेशन खुला रहेगा। लक्सर में निर्मला फिलिंग स्टेशन, कृष्णा फिलिंग स्टेशन एवं हमारा पंप खुला रहेगा। भगवानपुर हमारा पंप एवं लक्ष्मी फिलिंग स्टेशन खुला रहेगा खानपुर में ई फिलिंग स्टेशन एवं लंढौरा में शिखा सर्विस स्टेशन खुला रहेगा। मंगलौर में मंगलौर हाईवे फिलिंग स्टेशन और साईं फिलिंग स्टेशन लिब्बरहेड़ी खुला रहेगा। इसके साथ ही झबरेड़ा में रॉयल फिलिंग स्टेशन खोले जाने के आदेश जिलाधिकारी ने दिए हैं। वहीं इस दौरान जिले की सभी एजेंसियां पहले की भांति अपनी सेवाएं देती रहेंगी।