रुड़की में लगातार बढ़ रही है कोरोना संक्रमितों की संख्या, आज मिले 28 नए मामले, सीएमएस ने शहरवासियों से अपील की, कहा आवश्यक कार्य के लिए ही घरों से बाहर निकलें
रुड़की । स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट में रुड़की के अलग-अलग क्षेत्रों में कुल 28 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। सिविल अस्पताल के सीएमएस ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की सूची के अनुसार मरीजों से संपर्क किया जा रहा है। यदि स्वास्थ विभाग के मानकों के अनुरूप मरीज को घर में आइसोलेट करने की सुविधा उपलब्ध है तो उसको घर में ही आइसोलेट किया जा रहा है। जबकि अन्य को कोविड-केयर सेंटर भेजा जा रहा है। रुड़की में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। मरीजों के मिलने के कारण शहर के कई इलाके कंटेनमेंट जोन बन चुके हैं। शनिवार को आई रिपोर्ट के अनुसार रुड़की के विभिन्न इलाकों में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। स्वास्थ विभाग की सूची के अनुसार पश्चिमी अंबर तालाब, सिविल लाइंस, ढंडेरा, बर्फ खाना कॉलोनी, गीतांजलि विहार, रामनगर, प्रीत विहार, अशोक नगर, रामपुर क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। रुड़की में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीजों के कारण स्वास्थ विभाग और प्रशासन की दिक्कत है बढ़ रही है। कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद मरीज के प्राइमरी कांटेक्ट को तलाशना एवं कंटेनमेंट जोन बनाना स्वास्थ विभाग और प्रशासन की जिम्मेदारी है। लगातार बढ़ रहे मरीजों की संख्या के कारण दोनों विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों को दिन-रात एक करना पड़ रहा है। सिविल अस्पताल के सीएमएस डॉ. संजय कंसल ने बताया कि मरीजों की बढ़ती संख्या के चलते स्वास्थ विभाग के कर्मचारियों को 24 घंटे काम करना पड़ रहा है। कहा कि शहरवासियों को भी चाहिए कि वह इस बचाव के लिए गाइड लाइन का पालन जरूर करें। आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलें।