कोरोना कॉल में कोरोना थीम के बनाए गए गणपति, महामाया गणपति संगठन ने गणपति महाराज की सवारी मूषक को कोरोना से लड़ते हुए दिखाया
हरिद्वार । कोरोना वायरस ने जहां हर त्योहार व धार्मिक कार्यक्रमों पर असर डाला है। वहीं देशभर में मनाए जाने वाले गणपति महोत्सव पर भी इसका खासा असर देखने को मिला है। गणेश चतुर्थी के दिन हरिद्वार के महामाया गणपति संगठन ने अलग अंदाज से बनाए जाने वाले गणपति को इस बार कोरोना की थीम देकर काफी सूक्ष्म रूप में बनाया है। जिसमें गणपति महाराज की सवारी मूषक को कोरोना से लड़ते हुए दिखाया है। साथ ही मूर्ति पूरी तरह इको फ्रेंडली है। महामाया गणपति संगठन हर साल धूमधाम से मनाए जाने वाले गणपति को इस कोरोना काल के चलते काफी सूक्ष्म रूप में मना रहा है। जिसमें केवल संगठन से जुड़े लोग ही पूजा करेंगे और श्रद्धालुओं को आरती व गणेश मूर्ति स्थापना के दर्शन सोशल मीडिया द्वारा कराए जाएंगे। महामाया गणपति संगठन के प्रमुख पंडित देवेंद्र कृष्ण आचार्य ने बताया कि इस कोरोना कॉल के चलते गणपति महोत्सव को काफी सूक्ष्म रूप में करने का निर्णय लिया है। जिसमें किसी भी श्रद्धालु को आने की अनुमति नहीं है। साथ ही इस बार कोरोना के प्रकोप को देखते हुए भगवान गणपति की प्रतिमा भी कोरोना से लड़ते हुए दिखाया है। जिसमें भगवान गणेश की सवारी मूषक को कोरोना से लड़ते दिखाया गया है वे साथ में मास्क पहने हुए हैं। साथ ही भगवान गणेश की प्रतिमा के हाथ में इस बार अस्त्र के स्थान पर सैनिटाइजर दिया गया है जो कि लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करेगा।महंत विष्णु दास का कहना है कि इस साल कोरोना काल के कारण गणपति को काफी सूक्ष्म रूप में विराजमान किया गया है। गणपति महाराज से प्रार्थना की है कि वह जल्द इस कोरोना जैसी महामारी को दूर करें जिससे उनके भक्त पहले की तरह धूमधाम से गणपति महोत्सव मनाया करते थे। उसी तरह अगले वर्ष धूमधाम से मना सकें। इस दौरान महंत विष्णु दास, देवेंद्र कृष्ण आचार्य, अधीर कौशिक, धीरज अनेजा, सचिन वर्मा, सत्यम चावला, रोहन दास, राहुल कुमार, सचिन भारद्वाज, लोकेश गिरी, अरविंद मूर्ति, ज्ञानेश, बबलू, सचिन सैनी, अवनीश थपलियाल, जितेंद्र, हेम चंद्र पुजारी आदि मौजूद रहे।