उत्तराखंड में मिले 32 नए पॉजिटिव मरीज, हरिद्वार में नौ मरीजों की पुष्टि, प्रदेश में संक्रमितों की संख्या हुई 349
देहरादून । उत्तराखंड में सोमवार को कुल 32 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसमें नैनीतालम में नौ, चंपावत में दो, देहरादून में एक, हरिद्वार में नौ, पौड़ी में तीन, पिथौरागढ़ में एक, टिहरी में दो और उधमसिंह नगर में पांच संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके साथ ही अब प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 349 पहुंच गई है। अपर सचिव युगल किशोर पंत ने इसकी पुष्टि की है।
जिला – संक्रमित मरीज
देहरादून – 76
हरिद्वार – 23
उत्तरकाशी – 10
अल्मोड़ा – 12
चंपावत – 10
टिहरी – 11
बागेश्वर – 08
पौड़ी – 07
रुद्रप्रयाग – 03
पिथौरागढ़ – 03
चमोली – 09
नैनीताल – 126
ऊधमिसंह नगर – 48