बैंकेट हॉल एसोसिएशन हरिद्वार ने सरकार से की आर्थिक सहायता की मांग, कहा शादी की बुकिंग केंसिल होने से आ गया आर्थिक संकट, शहरी विकास मंत्री को सौंपा ज्ञापन
हरिद्वार । बैंकेट हॉल एसोसिएशन हरिद्वार ने सरकार से आर्थिक सहायता देने की मांग की है। सोमवार को अध्यक्ष नितिन गौतम के नेतृत्व में प्रदेश सरकार के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया है कि हमारे वेंकट हॉल आदि में मार्च-अप्रैल मई जून व जुलाई आदि की सभी बुकिंग निरस्त हो गई और आने वाले समय में भी कोई बुकिंग नहीं है l। जिससे हमारे व्यवसाय से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े हजारों परिवारों पर रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है ,क्योंकि शादी विवाह आदि में हमारे व्यवसाय से मजदूरों से लेकर फैक्ट्रियों तक का व्यवसाय जुड़ा है। सभी पर आर्थिक संकट खड़ा है ,क्योंकि सरकार के द्वारा केवल 50 व्यक्तियों के शादी में एकत्र होने की आज्ञा है ,इसी कारण से कोई भी हमें बुकिंग नहीं दे रहा है और हमारी उपयोगिता ही निरर्थक हो गई है जिस प्रकार सरकार के द्वारा सभी व्यवसायों को ध्यान में रखते हुए अनेकों प्रकार की छूट दी गई है वह भी प्रशंसनीय है हमारी सरकार से अपील है कि वह हमारे व्यवसाय से जुड़े सभी लोगों के जीवन हित को ध्यान में रखते हुए आवश्यक सुरक्षा मानकों उपकरणों नियम आदि को ध्यान में रखते हुए प्रति व्यक्ति क्षेत्रफल अधारित शादी विवाह आदि आयोजन करने वह कराने की सरकारी अनुमति प्रदान करें l ताकि सभी उद्योगों की भांति इस उद्योग से जुड़े सभी लोगों का व्यवसाय प्रारंभ हो सके और जनता को भी विवाह समारोह आदि कराने में राहत मिल सके सरकार के द्वारा प्रदेश में दी गई सशर्त छूट से लाखों लोग प्रभावित होंगे। इस दौरान नितिन गौतम अध्यक्ष वेंकट हॉल एसोसिएशन हरिद्वार मुख्य रूप से ज्ञापन देने में सुभाष मेहता जी सिद्धार्थ प्रधान वीरेंद्र भाटिया अनिल कुमार राजेंद्र जैन कुलदीप वालिया संदीप वालिया मोहित कुमार दर्शन सिंह आदि रहेl