हरिद्वार में लिव इन रिलेशनशिप में रह रही युवती की हत्या, बाथरूम के अंदर अटैची में बंद मिला शव, सहेली के साथ फरार हुआ प्रेमी, पुलिस जांच में जुटी
हरिद्वार । हरिद्वार के सिडकुल क्षेत्र में लिव इन रिलेशनशिप में रह रही मध्यप्रदेश की युवती की गला दबाकर हत्या कर दी गई। उधार की रकम लेने फ्लैट पर आए पड़ोस के दुकानदार की वजह से घटना का खुलासा हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने बाथरूम में अटैची के अंदर रखा शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर, पुलिस के पहुंचने से पहले ही प्रेमी उसी बिल्डिंग में रह रही मृतका की सहेली के साथ फरार हो गया। लिहाजा पुलिस ने प्रथमदृष्टया संदेह के घेरे में आए प्रेमी और युवती की धरपकड़ के प्रयास तेज कर दिए हैं। सिडकुल क्षेत्र की महादेवपुरम कॉलोनी की एक बिल्डिंग में लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा युगल पास की एक किराना की दुकान से खरीदारी करता था। दोनों पर कई हजार का उधार बकाया था। रविवार रात करीब दस बजे दुकानदार रकम लेने बिल्डिंग में पहुंचा तो नीचे ही वह युवक मिल गया। उसने उधारी मांगी तो वह टाल मटोल करने लगा। दुकानदार ने साथ रहने वाली युवती के बारे में पूछा तो उसने बताया कि वह दवा खाकर सो रही है। गुस्से में आकर दुकानदार युवती से पैसे लेने बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर पहुंचा तो कमरे में ताला लगा देख दंग रह गया। उसने किसी तरह ताला तोड़कर कमरे में प्रवेश किया तो भयंकर बदबू आई। घबराकर वह बाहर आ गया और सिडकुल पुलिस को सूचना दी। एसओ प्रशांत बहुगुणा तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने कमरे की तलाशी ली तो बाथरूम में कपड़े की अटैची में बंद युवती का शव मिला। उसके दोनों हाथ बंधे हुए थे। 23 वर्षीय युवती की पहचान ग्वालियर, मध्यप्रदेश निवासी के रूप में हुई। जांच में पता चला कि दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। पुलिस के अनुसार, पड़ोसियों ने बताया कि युवती की एक सहेली भी उसी बिल्डिंग में रहती है, लेकिन वह भी युवक के साथ फरार हो चुकी है।