लक्सर पुलिस ने सत्यापन अभियान चलाकर 55 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया, जुर्माना भी वसूला
लक्सर । कोतवाली पुलिस ने लक्सर, सुल्तानपुर, भिक्कमपुर व रायसी कस्बे में रह रहे बाहरी लोगों की जांच पड़ताल के तहत अभियान चलाया। इस दौरान दूसरे राज्य से स्थानीय क्षेत्र में रह रहे 55 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने उनसे 13750 रुपये का जुर्माना वसूला।
पिछले कुछ दिनों से पुलिस किरायेदार के तौर पर रह रहे लोगों के भौतिक सत्यापन में लगी हुई है। इसके अलावा भी संदिग्ध लोगों की जांच पड़ताल पुलिस की जा रही है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने लक्सर कस्बे, सुल्तानपुर भिक्कमपुर व रायसी में अभियान चलाकर दूसरे दिन 55 संदिग्ध लोगों को हिरासत में ले लिया। इसके बाद पुलिस उन्हें लक्सर कोतवाली ले आई पुलिस ने उनके आधार कार्ड और पैन कार्ड की जांच पड़ताल की। इसके बाद पुलिस ने उनके जनपद की जानकारी संतुष्ट होने के बाद पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया। पुलिस ने उन पर चालानी कार्रवाई करते हुए 13750 रुपये का राजस्व शुल्क भी वसूला। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।