मेला क्षेत्र को 12 सुपर जोन, 33 जोन और 153 सेक्टर में बांटा गया, एडीजी लॉ एंड आर्डर ने मेला ड्यूटी में तैनात पुलिस बल को ब्रीफ किया
हरिद्वार । कांवड़ मेला सकुशल संपन्न कराने के लिए शनिवार को एडीजी लॉ एंड आर्डर वी मुरुगेशन सहित पुलिस के आला अधिकारियों ने हरिद्वार पहुंचकर मेला ड्यूटी में तैनात पुलिस बल को ब्रीफ किया। मेला क्षेत्र को 12 सुपर जोन, 33 जोन और 153 सेक्टर में बांटा गया है। ब्रीफिंग के बाद पुलिस बल को मेला ड्यूटी पर रवाना कर दिया गया।
शनिवार को पुलिस लाइन रोशनाबाद स्थित बहुउद्देशीय भवन में कांवड़ मेले की ब्रीफिंग करते हुए एडीजी लॉ एंड आर्डर वी मुरुगेशन ने कहा कि चारधाम यात्रा के दौरान उमड़ी भीड़ को देखते हुए कांवड़ मेले को एक चैलेंज के रूप में लेकर पूर्ण मनोयोग से सकुशल संपन्न कराएं। किसी भी प्रकार की अफवाह को फैलने से रोकने व दुर्घटना होने पर बिना पल गंवाए अपने ऑफिसर्स को सूचना दें और उनके आने तक व्यवस्थाओं को सुचारू करने के प्रयास किए जाएं। आईजी गढ़वाल करन सिंह नगन्याल ने कहा कि आसपास की सभी घटनाओं पर सतर्क दृष्टि बनाए रखें और ट्रैफिक प्लान को सुव्यवस्थित तरीके से लागू कराएं।
डीआईजी अभिसूचना एवं सुरक्षा डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने पिछले मेले के अपने अनुभव को साझा किया और पुलिस बल को मेले में आतंकी घटना के प्रति बेहद सचेत रहने, धार्मिक भावनाओं को लेकर आम जनता को भड़काने वाली संभावनाओं को लेकर, डीजे में भड़काऊ गाना चलने की संभावना, इंटरनेट मीडिया में अचानक किसी छोटी घटना को बड़ा रूप दे देने जैसी घटनाओं को लेकर आगाह किया। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने आपसी समन्वय और आवश्यकता अनुसार मीटिंग किए जाने पर बल दिया। प्रशिक्षणाधीन रिक्रूट को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आप गंभीर मुद्रा में हैं, लेकिन मौके पर आपको स्थितिनुसार मुस्कुराना भी पड़ेगा और दृढ़ भी रहना पड़ेगा।
एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि कांवड़ यात्रा की लंबी और थकान भरी ड्यूटी के बीच भक्तिभाव को प्राथमिकता देते हुए आक्रोशित भावनाओं पर नियंत्रण आवश्यक है। छोटी घटनाएं कई बार बड़ा रूप ले लेती हैं, इन्हे रोकने के लिए अपने अनुभव का सहारा लेने के साथ-साथ बेहिचक अपने ऑफिसर से भी समस्या के निराकरण के लिए मदद मांगें। कांवड़ मेला ब्रीफिंग में प्रशिक्षणाधीन रिक्रूट कांस्टेबल सहित कुमाऊं व गढ़वाल रेंज से हरिद्वार पहुंचा पुलिस बल, केन्द्र से प्राप्त अर्द्धसैनिक बल की छह कम्पनी भी शामिल हुई। एसपी क्राइम रेखा यादव, एडीएम वीर सिंह बुधियाल, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, सीओ आप्रेशन निहारिका सेमवाल, सीओ सिटी जूही मनराल, सीओ यातायात राकेश रावत आदि मौजूद रहे।