हरिद्वार में आज मिले 6 नए मामले, बहादराबाद के गांव रोहालकी किशनपुर में एक ही परिवार के चार सदस्यों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव, 200 मीटर एरिया सील, गांव में मचा हड़कंप
हरिद्वार । हरिद्वार जनपद में दो दिन में ग्यारह नये मामले आए है। नये मामले से जनपद में हड़कंप मच गया। आज बहादराबाद के रोहालकी किशनपुर गांव में एक ही परिवार के चार सदस्य संक्रमित पाए गए है। चार मामले आने से गांव में हड़कंप मच गया है। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार रोहालकी किशनपुर के एक ही परिवार के चार लोग कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इलाके के निवासी 49 वर्षीय एक व्यक्ति की बेटी व बेटे सहित एक महिला भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं।वहीं गुरुग्राम से आया कनखल के हनुमंत पुरम निवासी एक 26 वर्षीय युवक भी कोरोना संक्रमित निकला है। कनखल से ही सटे जगजीतपुर के शान्तिपुरम के भी एक 19 वर्षीय युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।