तुलसी एक असाध्य पौधा, वातावरण को शुद्ध और मानव को कई बीमारियों से बचाता है: हितेश चौहान, जनसंघ संस्थापक डाॅ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर तुलसी के पौधे वितरित किए
बहादराबाद । जनसंघ संस्थापक डाॅ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर भाजपा युवा नेता हितेश चौहान के नेतृत्व में कार्यकतार्ओं ने रानीपुर विधायक आदेश चौहान, ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौर, डाक्टर अश्वनी कुमार, सुरेंद्र चौहान, किशोर पाल आदि संभ्रांत लोगों को तुलसी के पौधे वितरित किए। इस दौरान रानीपुर विधायक और ज्वालापुर विधायक ने कहा कि ऐसे अवसर पर हम सबको पौधे वितरित और पौधारोपण करना चाहिए। भाजपा युवा नेता हितेश चौहान ने कहा कि तुलसी एक असाध्य पौधा है। यह वातावरण को शुद्ध करने तथा मानव को कई बीमारियों से बचाने के काम भी आता है। तुलसी को देवी के रूप में पूजा जाता है। इसके अलावा शास्त्रों में माना गया है कि घर के आंगन में या जहाँ भी तुलसी का पौधा लगा हो, वह आंगन या स्थान पवित्र व रोग मुक्त होता है। इसके अलावा आस-पास की बुरी शक्तियों का प्रभाव नहीं पड़ता। इस मौके पर भाजपा युवा नेता विकास चौहान, आशु चौहान, हिमांशु चौहान आदि मौजूद रहे ।