शहीद राजा उमराव सिंह स्मारक समिति ने धूमधाम से मनाया 72वां गणतंत्र दिवस, मुख्य अतिथि रोहिताश आर्य ने देश भक्ति के लिए युवाओं को प्रेरित किया
भगवानपुर । आज पूरा देश 72 वा गणतंत्र दिवस मना रहा है। शहीद राजा उमराव सिंह स्मारक समिति मानकपुर आदमपुर द्वारा 72 वा गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया। जिसमें मुख्य अतिथि रोहिताश आर्य रहे जिसमे शहीद राजा उमराव सिंह व उनके पिता फतेह सिंह और देश के सेनानियों को याद कर नमन किया गया। देश भक्ति के लिए युवाओं को प्रेरित किया गया। और मानकपुर गांव से ही 2 युवा अंकित कुमार और योगेश कुमार को सेना में भर्ती होने के लिए सम्मानित किया और आदेश कुमार को हाई कोर्ट उत्तराखंड में क्लर्क बनने पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जगपाल आर्य, डॉ ब्रह्मसिंह, डॉ रामपाल, रामपाल प्रधान, मकर सिंह, बीरबल सरपंच, राहुल कुमार, कुलवीर सिंह, सोमवीर सिंह, पपन प्रधान, अनुभव एडवोकेट, राजू आर्य, रुचिन कुमार , मोनू कुमार,वरुण प्रधान, प्रवेश मुक्कदम, मोहित कुमार,नितिन परमार आदि।