भाजपा युवा मोर्चा उत्तर ज्वालापुर मंडल अध्यक्ष का ग्रामीणों ने किया स्वागत, हितेश चौहान बोले धरातल पर किया जाएगा काम, युवाओं को भाजपा से जोड़ा जाएगा
बहादराबाद । भाजपा युवा मोर्चा उत्तर ज्वालापुर मंडल के अध्यक्ष हितेश चौहान का ग्रामीणों की ओर से स्वागत किया गया। इस दौरान मंडल अध्यक्ष हितेश चौहान ने ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी संगठन ने जो जिम्मेदारी उनको दी है उस पर वो पूरी मेहनत के साथ कार्य करते हुवे पार्टी को मजबूत करेंगे और अपने क्षेत्र की जनता के साथ हमेशा धरातल पर साथ खड़े रहेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा विकास की पक्षधर है। ज्वालापुर विधानसभा में विधायक द्वारा तेजी से विकास कार्य कराए जा रहे हैं। इस मौके पर बृजेश चौहान, अतुल चौहान, सचिन चौहान, विकास चौहान, रजनीश चौहान, राजू सैनी, सुमित चौहान, वीरेंद्र चौहान, श्यामसिंह चौहान, ऋषिपाल सिंह चौहान, पंकज चौहान, तरुण चौहान, राकेश चौहान, जगमाल चौहान, कमल चौहान, राजिंद्र चौहान, प्रवेश रानी, सुमन रानी, कविता रानी, सुक्कल देवी ,अंकुश चौहान, आशु चौहान, शुभम चौहान, शानू चौहान, अक्षय चौहान, हर्ष भारद्वाज , संजय चौहान आदि मौजूद रहे।