रुड़की नगर निगम बोर्ड बैठक में हंगामे के बीच 98 करोड़ का बजट पास, पार्षदों के खेमों में जबरदस्त तकरार और हुई नोकझोंक
रुड़की । नगर निगम की बोर्ड बैठक में हंगामे के बीच 98.96 करोड़ का बजट पास हो गया। बजट पास कराने को लेकर पार्षदों के खेमों में जबरदस्त तकरार और नोकझोंक हुई। निगम सभागार में मेयर गौरव गोयल की अध्यक्षता में करीब छह माह बाद बोर्ड बैठक हुई। पिछली बैठक की कार्यवाही की पुष्टि के बाद से ही पार्षदों में विवाद होना शुरू हो गया। बजट प्रस्ताव आते ही विवाद ने तूल पकड़ लिया। बोर्ड में भाजपा के पार्षद ही आपस में उलझ गए। पार्षदों का एक खेमा बजट में आवश्यक कार्य वाले हिस्से को पास करना चाहता था तो दूसरा खेमा पूरा बजट पास कराना चाहता था। पूरा बजट पास कराने का विरोध करने वाले पार्षदों का मोर्चा विवेक चौधरी, राकेश गर्ग ने संभाला तो दूसरी ओर से भाजपा के ही पार्षद नितिन त्यागी, चंद्रप्रकाश बाटा, अनूप राणा शामिल थे। विरोध में केवल नौ पार्षदों के वोट पड़े।