कलियर में पुलिस ने चार प्रेमी युगल पकड़े, सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष ने गेस्ट हाउसों में चलाया चेकिंग अभियान
कलियर । दो गेस्ट हाउसों से पुलिस ने चार प्रेमी जोड़ों को थाने लाकर पूछताछ की।सभी प्रेमी जोड़ों के बालिग होने पर उन्हें छोड़ दिया गया। पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ निजी गेस्ट हाउसों में नियम विरुद्ध प्रेमी जोड़ों को ठहराया जा रहा है। थानाध्यक्ष संतोष सिह कुंवर ने गेस्ट हाउसों में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस दो गेस्ट हाउसों से चार प्रेमी जोड़ों को पकड़कर थाने में ले आई। पूछताछ में चारो प्रेमी जोड़ों के बालिग होने की पुष्टि हुई। इस पर सभी जोड़ों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। उधर, पुलिस के गेस्ट हाउसों में चलाए गए चेकिंग अभियान से अन्य गेस्ट हाउस स्वामियों में अफरातफरी मची रही। थानाध्यक्ष संतोष सिंह कुंवर ने बताया कि दो गेस्ट हाउसों से चार प्रेमी जोड़ों को पकड़ा था। बालिग होने पर पूछताछ करने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया।