महाराजा अग्रसेन की जयंती के अवसर पर हवन-यज्ञ किया गया, मेयर गौरव गोयल ने कहा महाराजा अग्रसेन ने 36 बिरादरियों को एक सूत्र में पिरोने का काम किया, सबको एक बराबर समझा
रुड़की । महाराजा अग्रसेन की 5144 वीं जयंती के अवसर पर युवा अग्रवाल सभा द्वारा अग्रवाल धर्मसभा में हवन-यज्ञ किया गया तथा महाराजा अग्रसेन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। मेयर गौरव गोयल ने अपने संबोधन में महाराजा अग्रसेन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने एक ऐसे समाज की नींव रखी जो तमाम कुरीतियों से हटकर एक ऐसा आदर्श प्रस्तुत करे कि जो शाकाहारी बनकर हिंसा से दूर हो तथा समाज के प्रत्येक वर्ग के उत्थान में अपनी सहभागिता प्रस्तुत करे। युवा अग्रवाल सभा के अध्यक्ष दिनेश दयाल ने कहा कि महाराजा अग्रसेन जी के आदर्शों पर चलकर ही वैश्य समाज आगे बढ़ सकता है।उन्होंने महाराजा अग्रसेन की दी गई शिक्षाओं को आत्मसात करने पर जोर दिया और कहा कि वैश्य समाज को एकजुट होकर आगे बढ़ना चाहिए। महामंत्री नवनीत गर्ग,पंकज सिंघल,पारस गोयल,सत्येंद्र गुप्ता,नवीन कुमार जैन एडवोकेट,राकेश अग्रवाल आदि ने भी महाराजा अग्रसेन जी के आदर्शों पर प्रकाश डाला।आचार्य पंडित रमेश सेमवाल ने यज्ञ संपन्न कराया।इस अवसर पर पार्षद वीरेंद्र गुप्ता,दीपक गुप्ता,निशा सिंघल,प्रभा गुप्ता,अभिषेक मित्तल,नितिन गोयल,गोविंदज विकास,सुरेश गुप्ता,मनोज अग्रवाल,वीके जिंदल एडवोकेट,अनुज कुमार,अतुल कुमार,सावित्री मंगला,उमा गोयल,राखी सिंघल,नीरज गुप्ता,संदीप गुप्ता,नीरज अग्रवाल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।