मानकपुर आदमपुर में फिर 7 नलकूपों के उपकरण चोरी, चोरों के हौसले बुलंद, रात के समय गश्त न होने के कारण चोर अपने इरादों में हो रहे कामयाब
झबरेड़ा । मानकपुर आदमपुर क्षेत्र में चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि एक बाद एक घटना को अंजाम दे रहे हैं। रविवार को देर रात चोरों ने फिर गांव मानकपुर आदमपुर ओर पॉवटी में 7 नलकूपों पर धावा बोलकर उपकरण चुरा लिए। झबरेड़ा पुलिस मूकदर्शक बनी हुई हैं।कोई कार्यवाही अभी तक पुलिस द्वारा नही की गई हैं। सोनू, पीतम, काला, दिलशाद, भुरू प्रधान व जसवीर आदि के ट्यूबवेल पर चोरी की गई किसान दहसत में है और सिंचाई का कार्य भी ठप हो गया है। लेकिन रोज किसानों को हो रहे लाखों के नुकसान की अभी तक किसी अधिकारी ने सुध नही ली हैं। गौरतलब है कि जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा और भाजपा नेता सुबोध राकेश ने झबरेड़ा थाने पहुँच कर पुलिस से कार्यवाई की बात कही थी। लेकिन पुलिस खाली हाथ है।किसानों में भारी रोष हैं। किसान भयभीत हैं। यदि यही हालत रहे तो किसान अपने खेत का काम छोड़ कर थाने में धरना देकर बैठने को मजबूर होंगे।