आर. एन. आई. इंटर काॅलेज के प्रधानाचार्य अशोक रतूड़ी के सेवानिवृत्ति का अतिरिक्त सेवा विस्तार पर बधाई दी गई, विद्यालय स्टाफ ने कहा शिक्षा क्षेत्र के साथ-साथ विद्यालय के विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान
भगवानपुर । आर.एन.आई इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य अशोक कुमार रतूड़ी सेवानिवर्ती 30 नवम्बर 2020 के बाद 02 वर्ष (30 नवम्बर 2022) तक का अतिरिक्त सेवा विस्तार मिलने पर आज विद्यालय स्टाफ ने एक बैठक कर 02 वर्ष के सेवा विस्तार के प्रथम दिन पर अशोक कुमार रतूड़ी को अपनी और से बधाई व शुभकामनाये दी। इस अवसर पर अनेक वक्ताओं ने अपने विचार रखे इसी कड़ी में बोलते हुये विद्यालय के लिपिक व नगर पंचायत भगवानपुर सभासद प्रतिनिधि मांगेराम-नीटू ने रतूड़ी को बधाई देते हुए कहा कि रतूड़ी के कार्यकाल में विद्यालय में शिक्षा के साथ साथ विकास के कार्य भी लगातार होते रहे है। उन्होंने अपने कार्यकाल में विद्यालय में शिक्षकों, लिपिकों सहित लगभग 10 व्यक्तियों की स्टाफ में भर्ती कर विद्यालय परिवार को बढ़ाया। इसके साथ साथ विद्यालय में लगभग 12 नए कमरों का निर्माण, विद्यालय की लगभग 15 नई दुकानों का निर्माण, विद्यालय के नए मुख्य द्वार का निर्माण, विद्यालय के संस्थापक दानवीर लाला राघोमल की मूर्ति की स्थापना, MDM रसोईघर का निर्माण, साइकिल स्टैंड का निर्माण, विद्यालय के प्राचीन मंदिर का जीर्णोद्धार सहित अनेकों कार्य विद्यालय हित में किये है, रतूड़ी हम सबके लिये प्रेरणास्रोत बने है। इनके कार्यकाल में विद्यालय में निरन्तर शिक्षा व्यवस्था में सुधार हुआ व छात्र संख्या में भी निरन्तर बढ़ोतरी हुई है। इनकी कुशल कार्यक्षमता से आज अपना विद्यालय जनपद हरिद्वार सहित पूरे प्रदेश में अपना विशिष्ठ स्थान रखता है। हमारा सौभाग्य है कि ऐसे कर्मठ, लगनशील, ईमानदार शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरुस्कार से सम्मानित प्रधानाचार्य का मार्गदर्शन व अनुभव का लाभ हम सभी को मिल रहा है। समस्त विद्यालय परिवार ने अशोक कुमार रतूड़ी को अपनी शुभकामनाये प्रेषित करते हुए उनके सुखद भविष्य की कामना की। इस मौके पर देवपाल सैनी, राजेश कुमार, अशोक सैनी, शर्मिला नागर, आलोक कंडवाल, राजीव कुमार, ऋषिपाल सिंह, नवीन शरण निश्छल, प्रीतम सिंह, अलका रानी, सारिका सैनी, रश्मि कंडवाल, अंजलि कपिल, गीता बंसल, भावना गौतम, ललित गर्ग, अनुज, नीरज, मोहित सैनी, प्रेमचंद्रा, आशीष शर्मा, ममता, सुशील, पवन, शेरसिंह, अंजू आदि स्टाप उपस्थित रहा।