दो वर्ष विकास और विश्वास को समर्पित, नगर पालिका शिवालिक नगर ने दो सालों में किए नये आयाम स्थापित, अध्यक्ष राजीव शर्मा के कार्यकाल हो रही हैं जमकर सराहना, विकास कार्यों की खुद अध्यक्ष द्वारा मानीटरिंग किए जाने से खुश हैं जनता

शिवालिक नगर । शिवालिकनगर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राजीव शर्मा के सफलतम 2 वर्ष पूर्ण होने पर सभी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया एवं शुभकामनाएं दी। स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए राजीव शर्मा ने कहा कि सीमित संसाधनों व शुन्य कर के बावजूद भी दो वर्षों में पालिका द्वारा अनेक विकास कार्य किए गए। शिवालिकनगर नगर पालिका में स्वच्छता अभियान, कोरोना संक्रमण को लेकर आमजन को जागरूक एवं लाॅकडाउन में जरूरतमंद लोगों की सेवा कर भी नगर पालिका ने सराहनीय कार्य किए हैं। पालिका ने बहुत से महत्वपूर्ण एवं बड़े कार्य किए हैं। जिसमें टोल फ्री नम्बर उद्घाटन, आत्मनिर्भर भारत मेला, पुल निर्माण CISF, सड़क, पुलिया, नाली निर्माण कार्य, अटल वाटिका निर्माण, लाॅकडाउन में कार्य, डस्टबीन वितरण, डोर टू डोर कूड़ा चेंज, सफाई अभियान, क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट लगाने , वृक्षारोपण जैसे कार्य शामिल हैं।

इसके अतिरिक्त भविष्य की योजनाओं के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि क्षेत्र के संपूर्ण चौराहे व पार्कों का सोंदरीकरण, सिविर व पेयजल की सुविधा, जल निकासी की संपूर्ण व्यवस्था, सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील स्थानों पर हाई क्वालिटी कैमरे तथा बड़ी लाइटे लगाने का कार्य, पूरे क्षेत्र को कूडा मुक्त बनाना व प्रत्येक नागरिकों के गोल्डन कार्ड मुहैया कराना किए जाएंगे। इस दौरान सभासद रीना तोमर व हरिओम चौहान,भाजपा मंडल महामंत्री कैलाश भंडारी, उपाध्यक्ष हिमांशु अहलावत, कोषाध्यक्ष सुनील कौशिक, मंडल मंत्री सोनिया अरोड़ा, वरिष्ठ भाजपा नेता सुनील शर्मा डिंपी, धर्मेंद्र विश्नोई, अरुण पंडित, साहिब वालिया, नवीन भट्ट ,अमित भट्ट, गौरव रौतेला, अंशुल शर्मा, राजेश बालियान, हिमांशु चौहान, सुरेश मोहन, रितेश गौड़, प्रह्लाद कुमार, सोनू सैनी, आशीष रस्तोगी, गौरव रस्तोगी, रोशन प्रिंस, सुधीर शर्मा, अश्वनी शर्मा, अमित, गौतम व सोमेंद्र आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *