उत्तम शुगर मिल ने आठ दिन का भुगतान किया, गन्ना समिति के खाते में करीब साढ़े सात करोड़ रुपए भेजे, संचालक सुशील राठी ने कहा उक्त राशि को जल्द किसानों के खातों में डाल दी जाएगी
रुड़की । उत्तम शुगर मिल ने पेराई सत्र 2019-20 का बकाया आठ दिन का भुगतान करीब साढ़े सात करोड़ रुपये गन्ना समिति के खाते में भेज दिया है। जिसे जल्द ही किसानों के खातों में डाला जाएगा। पेराई सत्र 2019-20 में 23 से 30 नवंबर तक का भुगतान गन्ना समिति को कर दिया है। इसके लिए शुगर मिल द्वारा समिति के खाते में यह रकम भेजी गई है। गन्ना समिति लिब्बरहेडी के संचालक सुशील राठी और समिति सचिव जय सिंह ने बताया कि शुगर मिल प्रशासन की ओर से पत्र प्राप्त हुआ है। बताया कि उक्त राशि को जल्द ही सभी संबंधित किसानों के खातों में डाल दी जाएगी।