मेयर गौरव गोयल ने पश्चिम अंबर तालाब में सीसी रोड निर्माण कार्य का उद्घाटन किया, कहा निर्माण कार्यों में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी

रुड़की । मेयर गौरव गोयल ने पश्चिम अंबर तालाब स्थित बन रही सीसी रोड एवं नाली निर्माण कार्यों का फीता काट कार्य शुभारंभ करते हुए कहा कि नगर के विकास एवं हो रहे निर्माण कार्यों में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी।विकास कार्यों को तीव्रगति से पूरा किया जाएगा।नगर निगम के सभी वार्डों में जो भी निर्माण कार्यों की आवश्यकता है उन्हें पूरा किया जाएगा।उन्होंने कहा कि उनका प्रयास हमेशा निर्माण कार्यों के साथ ही नगर के विकास एवं सौंदर्यीकरण करने का रहा है और इसको वह पूरी पारदर्शिता एवं ईमानदारी के साथ पूरा करवा भी रहे हैं।उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदारों को कहा गया है कि कार्यों की गुणवत्ता में किसी प्रकार की कमी ना आए व पूरी पारदर्शिता बरती जाए।उन्होंने यह भी कहा कि यदि हो रहे निर्माण कार्यों में क्षेत्रवासियों को गुणवत्ता में कमी नजर आती है तो वह इसकी स्वयं जांच करें अथवा उनसे इसकी शिकायत करें।उन्होंने कहा कि जनता का पैसा जनता के विकास के कार्यों में लगाया जाना प्राथमिकता है।पार्षद चारु चंद्र ने कहा कि उनका प्रयास है कि उनका वार्ड बेहतर तथा सुंदर हो तथा वार्ड में अनेक प्रकार की समस्याएं है,जिन्हें वह पूरी प्राथमिकता के तौर पर हल कराने के लिए प्रयासरत हैं।लोगों को वार्ड में अच्छी सुविधा मिले,इसके लिए वह अपने वार्ड में कार्य पूरा कराने के लिए दिन रात सेवारत है।इस अवसर पर मोहम्मद सलीम,मोहम्मद दीना,संजय शर्मा,नदीम,कल्लू,मरगूब,यूनुस आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share