अधिकारियों ने किया मकर संक्रांति स्नान पर्व की तैयारियों को लेकर पुलिसकर्मियों को ब्रीफ, मकर संक्रांति स्नान को लेकर हरिद्वार पुलिस और कुंभ मेला पुलिस ने तैयारी पूर्ण
हरिद्वार । धर्मनगरी हरिद्वार में होने वाले मकर संक्रांति स्नान को लेकर हरिद्वार पुलिस और कुंभ मेला पुलिस ने तैयारी कर ली है। मेले की तैयारी में लगे पुलिसकर्मियों की ब्रीफिंग की गई। मकर संक्रांति स्नान कुम्भ मेले में तैनात पुलिसकर्मियों के लिए एक रिहर्सल है और कुम्भ मेला पुलिस के सुपरविजन में ही इस स्नान को संपन्न कराया जाना है। बुधवार को भल्ला स्पोर्ट्स स्टेडियम में कुंभ मेला आईजी संजय गंुज्याल, कुंभ मेला एसएसपी जनमेजय खंडूरी, एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस. ने मकर संक्रांति स्नान के दौरान तैनात किए जाने वाले पुलिसकर्मियों को ब्रीफ किया गया। इस दौरान आईजी संजय गुंज्याल ने बताया कि मकर संक्रांति का स्नान साल का पहला और बड़ा स्नान है। कुम्भ मेले का नोटिफिकेशन अभी तक जारी नही हुआ है। लेकिन कुम्भ मेले में तैनात पुलिसकर्मियों के लिए ये एक बड़ा अभ्यास होगा ताकि मार्च में होने वाले कुम्भ मेले स्नान को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए बड़ा अनुभव मिल सकेगा। उन्होंने बताया कि भारत सरकार के सहयोग से इस स्नान को सम्पन्न कराने के लिए एनएसजी, बीएसएफ, सीआरपीएफ समेत पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती भी की गई है। सभी को हरिद्वार की भौगोलिक परिस्थितियों को समझाया जा रहा है। उन्होंने साफ किया कि मकर संक्रांति पर हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं का रजिस्ट्रेशन आवश्यक नही है। सरकार के पोर्टल पर लोग स्वयं ही अपना रजिस्ट्रेशन करा रहे है। पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने से उत्तराखंड आने वाले लोगो का एक डेटा मिल जाता है। जिसमें उनके नाम, पता आदि की जानकारी प्रशासन को मिल जाती है।