आम आदमी पार्टी ने शिक्षा की बदहाल स्थिति पर जताई चिंता, प्रदेश सहसचिव मनोज द्विवेदी बोले सेल्फी विद स्कूल की प्रदर्शनी के माध्यम से सरकारी स्कूलों की खस्ताहाल स्थिति को उजाकर कर वर्तमान शिक्षा व्यवस्था की प्रदेश की जनता के सामने रखने की कोशिश की गई
हरिद्वार । आम आदमी पार्टी के प्रदेश सहसचिव मनोज द्विवेदी का कहना है कि राज्य में सरकारी स्कूलों की स्थिति बदहाल बनी हुई है। राज्य के मुख्यमंत्री की विधान सभा में एक स्कूल से ही इसका खुलासा हो गया था। शुक्रवार को आप कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में आप नेता ने कहा कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा प्रदेश दौरे में प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था की बदहाल स्तिथि को लेकर सवाल उठाए गए थे। जिसके बाद पार्टी द्वारा पूरे प्रदेश में सेल्फी विद स्कूल अभियान चलाया गया था। शुक्रवार को पार्टी के जिला कार्यालय में सेल्फी विद स्कूल की प्रदर्शनी के माध्यम से सरकारी स्कूलों की खस्ताहाल स्थिति को उजाकर कर वर्तमान शिक्षा व्यवस्था की प्रदेश की जनता के सामने रखने की कोशिश की गई है। पूर्व प्रदेश प्रवक्ता हेमा भण्डारी ने कहा कि जर्जर भवन वाले स्कूलों में छात्र और शिक्षक अपनी जान जोखिम में लेकर आते हैं। सरकार लाख दावे करे लेकिन इन स्कूलों की तस्वीरों ने ये बात साबित कर दिया है कि स्कूली शिक्षा के क्षेत्र में कोई भी विकास नहीं हुआ है। उन्होंने सरकार से शिक्षा बजट पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है। कहा कि सरकार को बहस करने को भी तैयार नहीं है। इस दौरान नवीन मारया, अनिल सती, पवन धीमान, शाह अब्बास आदि शामिल रहे।