गणतंत्र दिवस पर आर.एन.आई इंटर कॉलेज में कार्यरत मांगेराम उर्फ नीटू को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया, प्रबंधक और प्रधानाचार्य ने प्रतीक चिन्ह देकर पुरस्कृत किया
भगवानपुर । गणतंत्र दिवस के अवसर पर आर.एन.आई इंटर कॉलेज भगवानपुर में कार्यरत मांगेराम नीटू व अन्य को उत्तम कार्य करने के लिए विद्यालय के प्रबंधक विनोद कुमार अग्रवाल व प्रधानाचार्य अशोक कुमार रतूड़ी के द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर मांगेराम नीटू ने विद्यालय के प्रबंधक व प्रधानाचार्य महोदय का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस सम्मान को प्राप्त करने के बाद हम और अधिक लगन,मेहनत से विद्यालय हित में रहते हुए विद्यालय के विकास में अपना पूर्ण योगदान देंगे। ज्ञात हो कि मांगेराम-नीटू आर.एन.आई इण्टर कॉलेज भगवानपुर मे कार्यरत है तथा उनकी पत्नी श्रीमती अनुराधा नगर पंचायत भगवानपुर से सभासद निर्वाचित हुई है। दोनों ही अपने अपने कार्य को बड़ी ईमानदारी व लगन से करते है, आज उसी का प्रतिफल है कि विद्यालय में प्रबंधक द्वारा मांगेराम-नीटू को प्रतीक चिन्ह देकर पुरस्कृत कर उनका हौसला बढ़ाया गया है। विद्यालय के साथ-साथ वरिष्ठ समाजसेवी व सभासद पति के रूप में भी वह क्षेत्र में लोगों की दिन-रात सेवा करने में लगे हैं। आज इस सम्मान को प्राप्त होने के बाद भगवानपुर क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी खुशी व्यक्त की है। आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर विद्यालय में पुरस्कार प्राप्त करने वाले अन्य लोगो मे श्री प्रेमचंद्र, श्री सुखबीर सिंह, श्री यश गोस्वामी, श्री जतिन त्यागी आदि लोगों ने भी विद्यालय के प्रबंधक व प्रधानाचार्य का आभार व्यक्त किया।