क्षेत्र में विकास कार्यों में कोई कमी नहीं होने दी जाएगी: आदेश चौहान, रानीपुर विधायक ने शिवालिक नगर में नाला निर्माण कार्य का उद्घाटन
शिवालिक नगर । रानीपुर विधायक आदेश चौहान के द्वारा शिवालिक नगर नगर पालिका के वार्ड नं.13 के सभासद सिंह पाल सिंह सैनी के साथ नवोदय नगर कि अवधपुरी कालोनी से शिखर एन्क्लेव तक नाले का निर्माण कार्य शुरू करवाकर कईं कालोनी वासियो को जल भराव एवं उससे उत्पन्न होने वाली अनेकों गम्भीर बिमारियों से निजात दिलाई। इस अवसर पर सरकार की उपलब्धियो को बताते हुए आदेश चौहान ने कहा कि मैं तो जनता का सेवक हूँ और शुख दुःख हर परिस्थिति में अपने क्षेत्रवासियों साथ खड़ा हूं सदैव रहूँगा नवोदय नगर में होने वाले विकास कार्यों के बारे में बताते हुए कहा कि नवोदय नगर के साथ-साथ समस्त रानीपुर विधान सभा में विकास कार्य तीव्र गति से हो रहे है और आगे भी निरंतर होते रहेंगे। इस अवसर पर सभासद सिंह पाल सिंह सैनी, गौरव पुंडीर, विपिन चौहान ,चन्द्रभान, मंडल उपाध्यक्ष अतुल वशिष्ठ बहादराबाद मंडल महामंत्री श्री चमन चौहान युवा नेता ज्ञानेन्द्र सिंह चौहान, राकेश शर्मा,पाल सिंह चौहान, अर्जुन सिंह,आनंद मिश्रा, हुकुम चन्द कौशिक, बलवन्त रावत, सतीश नवानी, मुकेश मिश्रा,राजेश कंसल,सुमित्रौ वोश,सेखर गहलौत, रन्जीत बिष्ट,राकेश सैनी, पवन सैनी,मनीराम भट्ट, रामकुमार, अनुज बूडाकोटी ,तरसेम सिंह आदि मौजूद रहे।