पुलिस ने हरकी पैड़ी पर 5.7 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपी की एक महिला रिश्तेदार को हिरासत में लेकर जमकर फटकार लगाई
हरिद्वार । हरकी पैड़ी पुलिस ने 5.7 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी क्षेत्र में स्मैक बेचता था। हरकी पैड़ी चौकी प्रभारी अरविंद रतूड़ी ने बताया कि शशांक पुत्र किशोर निवासी हरकी पैड़ी हरिद्वार को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 5.7 ग्राम स्मैक बरामद की है। आरोपी एक व्यापारी नेता का रिश्तेदार बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी शशांक की एक महिला रिश्तेदार को हिरासत में लेकर जमकर फटकार लगाई। पुलिस को अंदेशा है कि महिला रिश्तेदार को आरोपी के इस अवैध धंधे के बारे में पूरी जानकारी है। कई घंटों तक पुलिस ने महिला रिश्तेदार को हिरासत में रखा।