कांग्रेस ज्वाइन करने का सवाल ही नहीं उठता, बोले भाजपा नेता एवं कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत
देहरादून । कैबिनेट मंत्री डा हरक सिंह रावत ने कहा कि कांग्रेस में शामिल होने का कोई सवाल ही नहीं उठता।शुक्रवार को विधानसभा सत्र के बाद कैबिनेट मंत्री डाॅ हरक सिंह रावत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे तो पत्रकारों के सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस ज्वाइन करने का कोई सवाल नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जो देश की छवि में सुधार हुआ है वो अभूतपूर्व है, वो पीएम व भाजपा की नीतियों से खासा प्रभावित है।