जिलाधिकारी ने मंडी के अधिकारियों की बैठक ली, सभी मंडियों के खुलने और बंद होने के समय तय करने के दिए निर्देश
हरिद्वार । सोमवार को जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने हरिद्वार, लक्सर, रुड़की, भगवानपुर, मंगलौर मंडी के अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी मंडियों के खुलने और बंद होने के समय तय करने के निर्देश दिए। रुड़की नवीन मंडी के सचिव अशोक जोशी ने बताया कि सब्जी मंडी के खुलने का समय सुबह 6 से 11 बजे और अनाज मंडी के खुलने का समय दोपहर दो से रात दस बजे तक कर दिया गया है। सचिव ने बताया कि सभी प्रकार की सब्जियों की आवाक पूरी है। किसी प्रकार की कोई कमी नहीं है। इसलिए लोग अनावश्यक तौर पर खरीदारी से बचें।