नेशनल कन्या इण्टर कालेज खानपुर में मनाया गया 8वॉ अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह
खानपुर। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग प्रशिक्षक मेनका के निर्देशन में नेशनल कन्या इण्टर कालेज, खानपुर में 250 एन0सी0सी0 कैडेट्स व 100 छात्र-छात्राओं ने योग मे प्रतिभाग किया कार्यक्रम की शुरूआत करते हुये प्रधानाचार्य डॉ0 घनश्याम गुप्ता ने कहा कि योग अनुशासन व समर्पण सिखाता हैं। योग के बिना मानव जीवन की कल्पना करना बेमानी हैं।योग प्रशिक्षक मेनका ने कहा कि नियमित रूप से योग करने से मनुष्य रोगों से मुक्त होता हैं तथा स्वस्थ जीवन यापन करता हैं। उन्होंने योग क्रियाओं तथा प्राणायाम का विस्तार से महत्व बताया।इस मौके पर 84 बटालियन एन0सी0सी0 रूडकी से जे0सी0ओ0 यतेन्द्र सिंह व हवलदार राकेश सिंह, ए0एन0ओ0 अश्वनी कुमार, ए0एन0ओ0 अनुज पाण्डेय, ए0एन0ओ0 आलोक शर्मा, ए0एन0ओ0 रविन्द्र कुमार, ए0एन0ओ0 डा0 पारस कुमार, सुरेशचन्द कवटियाल, बलराम गुप्ता, प्रमोद कुमार शर्मा, मुकेश कुमार, मीनू यादव, सविता धारीवाल, पंकज कुमार, मिनाक्षी, अंजुली गुप्ता, संजय गुप्ता, बबीता देवी, सुधा रानी, सोमेन्द्र सिंह पंवार, बृजपाल, सुन्दर, अशोक कुमार,आदि ने योगाभ्यास में मुख्य रूप से प्रतिभाग किया।