पनियाला गांव में क्वारंटाइन किए गए परिवार के पशुओं को विभाग की ओर से उपलब्ध कराया गया पशुचारा
रुड़की । पनियाला में क्वारंटाइन किये ग परिवार को पशुओं के भरण पोषण के लिए पशु पालन विभाग द्वारा पशु चारा उपलब्ध कराया गया। उल्लेखनीय है की समाचार पत्रों में उन परिवार के पशुओं के भूखे होने की खबर प्रकाशित होने के पश्चात् पशु पालन विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा इसका संज्ञान लिया गया और त्वरित कार्यवाही करते हुए पशु चिकित्सा अधिकारी रुड़की डॉ उमेश भट्ट ने पनियाला निवासी क्वारंटाइन किये गए श्री उस्मान के परिवार के पशुओं के लिए साइलेज चारा उपलब्ध कराया। डॉ भट्ट ने अवगत कराया कि उक्त साइलेज चार कुंतल वजन का है जिसके समाप्त होने पर पशुओं के लिए और चारा भी उपलब्ध कराया जायेगा।