लाॅकडाउन का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, पुलिस ने जारी की चेतावनी, सीओ अभय प्रताप सिंह ने कहा सख्ती से कराया जाएगा लाॅकडाउन का पालन
हरिद्वार । पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन कर सडकों पर घूमने वालों के लिए चेतावनी जारी की है। जिसमें कहा गया है कि वर्तमान में कोरोना महामारी के दृष्टिकोण से अपने-2 क्षेत्र में सोशल डिस्टेंस का पालन कराने हेतु क्षेत्र के मौजिज व्यक्तियों को एसपी बनाया गया है। लेकिन कतिपय लोगों द्वारा सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया जा रहा है। जिससे क्षेत्र में कोरोना का संक्रमण बढने की संभावना है। उपरोक्त के दृष्टिकोण से क्षेत्र के समस्त एसपी से अनुरोध किया गया है कि आप अपने-2 क्षेत्र में गलियों, पार्को में अनावश्यक रूप से घूमने वाले व्यक्तियों की बिना वजह गलियों, पाको में न धूमने दे। गलियों, पार्को में घूमने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जायेगी।सीओ अभय प्रताप सिंह ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों के दृष्टिगत अब लॉकडाउन का कडाई से पालन कराया जाएगा।उन्होंने कहा कि अनावश्यक रूप से बाहर निकलने वालों के साथ ही प्रतिबंधित चौपहिया वाहनों पर बाहर निकलने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।