भगवानपुर नगर पंचायत की सभासद अनुराधा ने वाल्मीकि बस्ती में घर-घर जाकर सैनिटाइजर बांटे, कहा कोरोना से डरने की नहीं एहतियात बरने की जरूरत

भगवानपुर । भगवानपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 8 की सभासद अनुराधा और उनके पति मांगेराम ने वाल्मीकि बस्ती में घर-घर जाकर कोरोना के बचाव के लिए सेनिटराइज बांटे। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना जैसे खतरनाक वायरस से डरने की नहीं बल्कि एहतियात बरने की जरूरत है। अपने घर के बुजुर्गों को खासकर इस संबंध में विशेष ख्याल रखें। सुगर, हृदय, सांस, किडनी, कैंसर जैसे बीमारी वाले मरीजों सतर्क रहने व एहतियात बरने की जरूरत है। वे भीड़ वाले इलाके में ज्यादा नहीं जाएं। बेहतर तरीके से हाथ धोने को अपने क्रियाकलाप में शामिल करें। सामाजिक दूरी बनाकर रहें। न किसी से हाथ मिलाएं और न ही किसी के गले लगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share