नालों की सफाई को लेकर पूर्व पार्षद ने मेयर को सौंपा ज्ञापन, नाले सफाई के कार्यों में ओर गति लाने का आह्वान किया
रुड़की । नगर में बरसात पूर्व नालों की सफाई को लेकर मेयर गौरव गोयल को पूर्व पार्षद प्रदुमन पोसवाल ने ज्ञापन देकर नाले सफाई के कार्यों में और गति लाने का आह्वान किया। मेयर गौरव गोयल को दिए गए ज्ञापन में पूर्व पार्षद ने कहा कि नगर में शुरू की गई नालों की सफाई का कार्य संतोषजनक है,किंतु पहले नालों की सफाई का कार्य नगर के अंदर से गुजर रहे नालों से शुरू किया गया है,जबकि यह कार्य पहले नगर से बाहर जाने वाले नालों से शुरू किया जाना चाहिए था,ताकि नगर के वर्षा का पानी आसानी से बाहर निकल सके और नगर में जलभराव की समस्या उत्पन्न ना हो।दिए गए ज्ञापन में पूर्व पार्षद की ओर से मेयर गौरव गोयल को कई सुझाव दिए गए हैं,जिसपर उन्होंने संज्ञान लेकर नालों की कार्य को गति देने का आश्वासन दिया और कहा कि नगर के नालों की सफाई का कार्य उनकी प्रथम प्राथमिकता में शामिल है और जिसे युद्ध स्तर पर किया जा रहा है तथा आने वाले वर्षा ऋतु में जलभराव की समस्या उत्पन्न ना हो,लोगों के घरों एवं दुकानों में जलभराव ना हो इसके लिए उचित कदम उठाए जाएंगे।